TCS ने मार्केट कैप में जबरदस्त बढ़ोतरी की, टॉप 10 कंपनियों ने पिछले हफ्ते 2.51 लाख करोड़ रुपए जोड़े –

शेयर मार्केट में प्रमुख शेयरों में शामिल होने वाली कंपनियां जिसमें हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक मजबूती दर्ज करने वाले प्रमुख कंपनियां शेयरों में शामिल रहे, जितने केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई
शेयर मार्केट में अगर टॉप टेन कंपनियां Tata Consultancy Services) कंपनी की बात की जाए तो पिछले हफ्ते सबसे बड़ी गेनर के रूप में सामने आई है| जिसमें BSE में लिस्टेड टॉप 10 कंपनियां है, जिसमें TCS भी शामिल है ,और इन सभी के मार्केट वैल्यू में लगभग 2.51 लाख करोड रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई |
जिसमें हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक मजबूती दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे,
जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई|
TCS की मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी-
बहुत दिनों से शेयर मार्केट की स्थिति कुछ खास नहीं थी| जिसमें पिछले हफ्ते के दौरान TCS
की वैल्यूएशन में 74,534.87 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई|
इसके साथ देश के सबसे बड़े आईटी कंपनी की मार्केट वैल्यू 1204907. 32 करोड़ रुपए हो गई| जिसमें हिंदुस्तान युनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेसन 44, 888 करोड़ रुपए से बढ़कर 541240.10 करोड़ हो गया| जबकि एचडीएफसी बैंक का वैल्यूएशन 35427.18 करोड़ रुपए से बढ़कर 751800. 31 करोड़ रुपए हो गई|
देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी(TCS) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज –
पिछले वर्ष के बजाय, इस साल शेयर मार्केट में काफी अच्छा पूछा आया है | Tcs कंपनी की आय पहली बार इस सप्ताह में 50,000 करोड़ रुपये को पार कर गयी |कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 के सालाना आधार पर 7.4 प्रतिशत बढ़कर 9,926 करोड़ रुपये रहा।