आज सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Realme Narzo 50 5G बिखना शुरू हो गया है। कंपनी ने Narzo सीरीज़ के सभी स्मार्ट फ़ोन को दमदार तरीके से इंडियन मार्किट में लांच किया।
आज भारतीय बाजार में सेल के लिए उतार दिए गए है। यदि आप इस फ़ोन को लेने में इच्छुक है। इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते है। नहीं तो पेज के लास्ट में यह बताया गया है की आप इस फ़ोन पर 66949 रुपये या 4299 के बचत कर सकते है। जिसे प्रतिशत में देखा जाए तो 25 से 38 प्रतिशत होता है।
Realme Narzo 50 5G में हाई रेफ्रेसिंग रेटडिस्प्ले प्रयोग किया गया है। Narzo 50 5G तीन कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है – 4GB + 64GB, 4GB + 128GB
5000 MAh बैटरी का प्रयोग किया गया है। और मीडियाटेक Dimensity 810 5G का प्रोसेसर प्रयोग किया गया है।
Realme Narzo 50 5G में 6.6 इंच के FHD+ डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है। जिसका रेफ्रेसिंग रेट 90Hz दिया गया है। Android 12 पर आधारित यह फ़ोन है।
ड्यूल कैमरा के साथ प्राइमरी कैमरा 48 MP और 2 MP सेंसर कैमरा दिया गया है। और सेल्फी कैमरा 8MP का कैमरा प्रयोग किया गया है।
Realme Narzo 50 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कंपनी ने Realme Narzo 50 5G की कीमत (MRP) 17,999.00 रुपये तय की लेकिन इस समय कंपनी flat 11 प्रतिशत (2000 रुपये) की छूट दे रही है। यदि आप फ़ोन एक्सचेंज कराते तो यही फ़ोन आप को 11,050.00 रुपये में मिल जायेगा। एक्सचेंज ऑफर में को M.R.P.: ₹17,999.00 – ₹11,050.00 = 6949 रुपये की बचत। इसे प्रतिशत में देखा जाये तो 38 प्रतिशत बचत होती है।
वही आप फ़ोन को Amazon Pay ICICI Bank credit card की मदद से खरीदते है तो 1500 रुपये फ्लैट ऑफ और 5% का कैशबैक मिलेगा।
यदि पास बिजिनेश अकाउंट है तो आप 28% का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते है।