ध्वनि तरंगों की प्रकृति कैसी होती है
1. ध्वनि तरंगे निर्वात से नही गुजरती करती है। क्योकि ध्वनि तरंगों को एक स्थान से दुसर स्थान तक जाने के लिए मध्यम की आवस्यकता होती है।
2. ध्वनि तरंगे तीन मध्यम ठोस, द्रव, गैस मे गमन करती है ।
3. ठोस मे ध्वनि की चाल अधिकतम होती है।
4. गैस मे ध्वनि की चाल सबसे कम होती है।
5. वायु मे ध्वनि की चाल 332 m/s होती है।
6.ध्वनि तरंगे की प्रकृति अनुप्रस्थ होती हैं।
1.निम्न मे कौन सा ध्वनि तरंगे के लिए सत्य है?
2.ध्वनि तरंगों की प्रकृति कैसी होती है?
3.चंद्रमा पर धरातल से दूर बिस्फोट सुनाई नही देता?
4. वायु मे ध्वनि की चाल 332 m/s होती है। यदि दाब बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी?
5.निम्न द्रव्यों मे ध्वनि की चाल अधिकतम होती है?
.
6.बदलो मे बिजली की चमक के काफी समय बाद बदलो की गर्जन सुनाई देती है?
जल के भौतिक और रासायनिक गुण भाग-1
भारत के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल भाग-2