asus वर्ल्ड का पहला फोल्डेबल लैपटॉप zenbook 17 लांच करने जा रहा है। इसे जल्द ही भारत में लांच करने की तैयारी की जा रही है।
उम्मीद लगाई जा रही है कि 10 नवंबर को भारत में zenbook 17 को लांच कर दिया जाएगा। यह पूरी तरह से फोल्डेबल लैपटॉप है। इसे लैपटॉप या डेस्कटॉप या फिर टेबलेट स्थानों पर बैठता है।
कंपनी ने इसे इस प्रकार डिजाइन किया है कि इसे अवस्था में चलाया जा सकता है। १- लैपटॉप मोड , २. डेस्कटॉप मोड़, 3. टेबलेट मोड़
यदि आप इसे टेबलेट मोड में चलाना चाहते हैं तो इसे पूरी तरह से अनफोल्ड कर दीजिए। या फिर आप इसे लैपटॉप मोड में चलाना चाहते हैं तो इसे फोल्ड करके ब्लूटूथ कीबोर्ड से कनेक्ट करके काम स्टार्ट कर दीजिए।
या फिर देश टॉप मोड में यूज करना चाहते हैं तो इसे पूरी तरह से अंकुर करके स्टैंड से जोड़ लें और ब्लूटूथ के माध्यम से एक कीबोर्ड को कनेक्ट कर ले।
जैन बुक 17 में ओ एल ई डी डिस्प्ले 17.3 इंच दिया गया है। 16GB राम 1tb एसएसडी स्टोरेज दिया गया है। इसमें विंडो का नया वर्जन विंडो ११ रीइंस्टॉल्ड है।
5 मेगापिक्सल का एआई वेबकैम दिया गया है लैपटॉप की थिकनेस 8.10mm जिसका टोटल में 1.5 kg है।
intel i7 प्रोसेसर उसे किया गया है।