आसन्न कोण की परिभाषा
आसन्न कोण (adjacent angle) की परिभाषा – वैसे दो कोण जिसकी एक भुजा उभयनिस्ट हो और उनका एक ही शीर्ष हो आसन्न कोण (adjacent angle) कहलाता है।
or
यदि कोई किरण किसी रेखा पर खड़ी हो तो इस प्रकार बने दो आसन्न कोणों (adjacent angle) का योग 180 होता है|
or
यदि दो आसन्न कोणों (adjacent angle) का योग 180 हो तो उनकी बाह्य भुजाये एक ही रेखा पर होती है |
टिप्स (Tips)
यदि आप मैथ और साइंस में सूत्रों को जल्दी और लम्बे समय तक याद करना का एक आसान तरीका है| चार्ट विधि इस विधि में आप को उन सूत्रों या नियमो का चार्ट खुद से बना ले या मार्केट से खरीद कर| अपने बेड रूम इन चार्ट को लगा दे| रात से सोते से पहले समय और सुबह उठने के बाद इस फार्मूला को 10 मिनट तक देखे| सभी सूत्र जल्दी याद हो जायेंगे| अपने लिए भी फार्मूला चार्ट देखे
आसन्न कोण की परिभाषा की ब्याख्या बिस्तार से
माना एक रेखा ∠AB है जिस पर C एक बिंदु है बिंदु C पर रेखा D आकर मिलती है| जिससे दो कोण का निर्माण होता है|
∠ACD और कोण ∠BCD | एन दोनों कोणों का योग 180 है| ∠ACD और ∠BCD आसन्न कोण है
प्रतियोगी परिछाओ में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूण प्रसन
Q1 – दिए गये चित्र में AOB एक सरल रेखा (simple Line) है| जिस पर किरण OC खड़ी है| यदि a:b = 2:1 हो तो a का मान क्या होगा ?
विकल्प–
(a) 80 (b) 100
(c) 120 (d) 140
हल – माना a = 2x तथा b = x
⇨a+b = 180
⇨2x + x = 180
⇨3x = 180 — x = 60
प्रसन 2 – दिए गये चित्र में AOB एक सरल रेखा है |जिस पर किरण OC खड़ी है |(a -b) = 80 हो, तो a का मान क्या होगा?

विकल्प –
(a) 150 (b) 130
(c) 110 (d) 140
हल –
स्पस्ट है की a+b = 180 …………..(i)
⇨तथा a-b = 80 ………(ii)
⇨इन्हे जोड़ने पर ((a+b) + (a-b)) = 180+80
⇨2a = 260
⇨a = 130
प्रसन 3 – दिये गये चित्र में AOB एक सरल रेखा है | जिस पर किरण OC खड़ी है |यदि AOC = (3x -5) तथा BOC = (2x + 25) हो, x का मान बताईये ?

बिकल्प –
(a) 30 (b) 28
(c) 34 (d) 32
हल –
स्पस्ट है की AOC + BOC = 180
⇨(3x -5) + (2x + 25) = 180
⇨5x + 20 = 180
⇨5x = 160
⇨ x =32
संपूरक कोण किसे कहते हैं सम्मुख कोण की परिभाषा सरल कोण की परिभाषा
अनुपूरक कोण परिभाषा एकांतर कोण की परिभाषा न्यून कोण की परिभाषा
good
THANKS BRO
U have made it so busy so a lot of thanks ________________
Math ncert ex 6. 2 class 9