मुझे लगता है, दुनिया का सबसे कठिन काम है सुई में धागा डालना। सही में यह कठिन काम है। सुई बारीक़ होल होता है, उसमे धागा डालते समय आँखे चकरा जाती है। सर गुमने लगता है। ऐसे एक ख्याल आता है की कास कोई ऐसी मशीन होती जिससे मै यह काम कर पाटा।

पेश है आप के काम की छोटी सी मशीन जिसकी मदद से आप आसानी से सुई में धागा डाल सकते है। इस मशीन की मदद से कोई भी, किसी ऐज का क्यों ना हो सुई धागा डाल सकता है।

यह पूरी तरह से प्लास्टिक मटेरियल से बना है। पूरी तरह से durable है। फ्लेक्सिबल है। आप यह वीडियो देख सकते है कि कैसे यह वर्क करता है।