
भुवनेश्वर : एक दुखद घटना है की उड़िया फिल्म के अभिनेत्री रहीमोहन परिदा का आज निधन हो गया है. उनकी मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की अभिनेत्री का शव भुनेश्वर के पलासुनि इलाके के विहार के प्राचीन स्थित उनके घर शुक्रवार की सुबह में बरामत किया गया। हलाकि रिपोर्ट बातहए जा रहा है कि अभिनेत्री ने आत्महत्या की है, उनकी मौत का कारण पता अभी तक नहीं चल पाया है।
अपनी कैरियर की शुआत रयमोहन पपरिदा ने उड़िया फिल्म ‘सागर’ से किया था। उन्होंने अपने कैरियर में 100 से आधी फिल्मे बनाई है , जिसमे तू थैले मो कहकू , बंधना और भी बहुत सारि फिल्मे बनाई है और वह कई टीबी सीरियल में भी काम किया है। वह रंगमंच की दुनिया से भी जुड़े थे।
टीवी सीरियल ,फिल्म के आलावा रायमोहन 15 से अधिक बंगाली भाषा की फिल्मो में काम कीया है।
फिल्मो और टीवी धारवाहिकों के आलावा रयमोहन ओडिशा के शीर्ष जात्रा अभिनेत्री में से एक मना जाता है उन्हें जात्रा जगत के खलनायक मन जाता है। उनकी जात्रा बहुत लोक प्रिय है ,उनको माँ के नाम के साथ शपथ के लिए भी जाना जाता है।